चरखी दादरी, 17 फरवरी (निस)
पिछले तीन वर्ष से खुशियों की दीवार चला रहे रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता संजय रामफल ने अब जमीन पर बैठकर कार्य करने वालों को खुशियां देने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने साधन सम्पन्न लोगों से मिलकर जूते-चप्पल गांठने का कार्य करने वाले मोचियों को छोटा सा काउंटर बनवाकर देने की पहल शुरू की है।
चरखी दादरी निवासी संजय रामफल खुशियों की दीवार के माध्यम से जहां जरूरतमंदों को जरूरत का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं वहीं साधन सम्पन्न लोगों से मिलकर गरीबों को सामान भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने खुशियों की दीवार द्वारा सड़क किनारे जमीन पर बैठकर जूते-चप्पल गांठने वालों को काउंटर बनाकर देने की पहल शुरू की है। उन्होंने घर-घर जाकर जरूरतमंदों के लिए सामान एकत्रित किया और अब काउंटर बनाकर मोचियों को दे रहे हैं।
बता दें कि संजय रामफल ने करीब तीन वर्ष पहले जिला न्यायालय परिसर में खुशियों की दीवार अभियान की शुरुआत की थी। साथ ही उन्होंने यहां कपड़ा बैंक चला रखा है, जहां से कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के कपड़े ले जा सकता है। अब तक हजारों लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक कपड़े बांटे जा चुके हैं।