नयी दिल्ली, 26 मार्च (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी प्रेरक कहानियों को एकसाथ पेश करने के लिए एक पोर्टल ‘मोदीस्टोरी डॉट इन’ का शुभारंभ किया गया है। मोदी के दशकों लंबे जीवन सफर में उनके संपर्क में आये लोगों के अनुभवों के आधार पर इन कहानियों को तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के एक सहयात्री के हवाले से पोर्टल ने ट्वीट किया कि, ‘पोर्टल ‘मोदी स्टोरी’ की घोषणा एक स्वयंसेवी पहल है, जिसके तहत नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े रोचक कहानियों को एक साथ लाया जायेगा।’ पोर्टल की ओर से यह भी ट्वीट किया गया कि इस पोर्टल का उद्घाटन महात्मा गांधी की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने किया। हरियाणा की पूर्व सांसद सुधा यादव ने मोदी से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। सुधा ने लिखा है कि मोदी ने कारगिल युद्ध की विधवाओं को उम्मीदवार बनाने के एक निर्णय ने एक साधारण शिक्षिका सुधा यादव को चुनाव लड़ने का मौका दिया। मोदी उस समय हरियाणा के प्रभारी थे। वे बताती हैं कि चुनाव लड़ने के दौरान उन्हें मोदी से कितना अधिक समर्थन मिला। मोदी जी को उनकी मां ने आशीर्वाद स्वरूप 11 रुपये दिए थे। ये 11 रुपये मोदी जी ने सुधा यादव के चुनाव प्रचार अभियान के लिए दान कर दिए। मोदी की इस पहल से तुरंत 7.5 लाख रुपये जमा हो गए। वे चुनाव जीत गईं।
इस वेबसाइट पर पंजाब से भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने मोदी से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। मोदी ने पार्टी पदाधिकारी के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा के शुरुआती दिनों में इस राज्य में काम किया था। इसके अलावा गुजरात के वडनगर में प्रधानमंत्री के स्कूल के प्रधानाध्यापक रासबिहारी मानियार और शारदा प्रजापति ने भी मोदी से जुड़े अनुभवों को साझा किया। मोदी 1990 के दशक में अपने दौरों के दौरान प्रजापति के आवास में अक्सर ठहरा करते थे। इस पोर्टल पर ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंदन ने भी मोदी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं। कालिया ने चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान मोदी की बेहतरीन समझ का जिक्र किया और प्रचार के दौरान बच्चों को वितरित करने के लिए टॉफी रखने की प्रधानमंत्री की सलाह के बारे में बताया। मानियार ने कहा कि मोदी देश के सशस्त्र बलों के लिए गहरी भावनाएं रखते हैं और युवा छात्र के रूप में वह एक सैनिक स्कूल का आवेदन प्रपत्र लेकर उनके पास आए थे।