जीरकपुर, 17 फरवरी (निस)
नगर कौंसिल जीरकपुर के चुनाव में कांग्रेस ने आखिर विधायक एनके शर्मा के गढ़ माने जाते जीरकपुर शहर में भी बाज़ी मारी है। जबकि 21 साल सत्ता में रहे अकाली दल को केवल 8 सीटों पर ही सब्र करना पड़ा। इस चुनाव में बीजेपी और आप का सफाया हो गया। इस चुनाव को राजनीतिक पार्टियां 2022 के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही हैं। भाजपा को वार्ड नंबर 10 से उम्मीदवार एकता नागपाल की सीट जीतने की बहुत आशा थी, जहां पंजाब और हरियाणा के स्टार प्रचारकों द्वारा एकता नागपाल के लिए प्रचार किया गया था परन्तु यहां भी भाजपा तीसरा स्थान ही हासिल कर सकी।
इस चुनाव में वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस के हरजीत सिंह मिंटा ने अकाली दल के उम्मीदवार को सबसे अधिक 1204 वोटों के अंतर के साथ हराया जबकि जीत का सब से कम 5 वोटों का अंतर वार्ड नंबर 10 में अकाली दल के जगदेव सिंह और कांग्रेस के हर्ष ऋषि के बीच रहा। नगर कौंसिल जीरकपुर चुनाव में आज हुई मतगणना में 31 में से 23 वार्डों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया और 8 पर अकाली दल जीत हासिल की। कांग्रेस ने वार्ड नंबर 1, 2, 4, 5, 6, 7, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 वार्डों से जीत हासिल की जबकि अकाली दल ने 3, 8, 10,18, 19, 20, 21 और 22 से जीत हासिल की। जीरकपुर में आम आदमी पार्टी के 28 उम्मीदवारों में से 22 की जमानत जब्त हो गयी जबकि अकाली दल के 1, भाजपा 25 में से 8 और 10 में से 9 आजाद उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस की जीत को जीरकपुर के लोगों की जीत बताते हुए कांग्रेस हलका इंचार्ज दीपइन्दर सिंह ढिल्लों ने कहा कि अकाली दल की तरफ से बीते लम्बे समय से लोगों को गलियाें, नालियाें के विकास में ही उलझा कर रखा गया था, जो अकाली दल की हार का कारण बना है। उन्होंने कहा कि उनके पास जीरकपुर के योजनाबद्ध विकास का नक्शा तैयार है।