गुरुग्राम, 17 फरवरी (हप्र)
ओल्ड रेलवे रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसमें 400 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। इसका निर्माण शीघ्र ही पूरा कर लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। पार्किंग के पहली दो मंजिलें काॅमर्शिलय होंगी तथा टाॅप फ्लोर पर बैंक्वेट हाॅल का निर्माण किया जाएगा।
अधिक भीड़भाड़ व वाहनों के दबाव वाले शहरी क्षेत्र में यह पहली मल्टीलेवल पार्किंग होगी। इससे पहले सेक्टर 29 में एक मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। विधायक सुधीर सिंगला ने पार्किंग के निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा अधिकारियों से इसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर अपने सुझाव भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने शहर में पार्किंग की समस्या ज्यादा बड़ी है, विशेषकर सदर बाजार जैसे क्षेत्र में। इस आधुनिक मल्टीलेवल पार्किंग के बेसमेंट का काम लगभग पूरा हो चुका है।
24 माह में होगा काम पूरा
विधायक ने बताया कि निर्माण कंपनी ने 24 माह में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का समय दिया है। इसके निर्माण पर 39.93 करोड़ की लागत आएगी। पार्किंग में एक बार में 238 चार पहिया वाहन (कारें) व 166 दुपहिया आ सकते हैं। यह छह मंजिला पार्किंग बाजार के ठीक पास बनाई जा रही है, ताकि बाजार आने वालों को ज्यादा दूर पैदल न चलना पड़े। इसका भूतल व पहली मंजिल काॅमर्शियल होगी। यानि इस पर दुकानें व शोरूम भी बनाए जाएंगे जबकि छठी मंजिल पर भव्य बैंक्वेट हॉल होगा, जिसमें लोग अपने शादी-विवाह जैसे समारोह आयोजित कर सकेंगे।