बल्लभगढ़, 27 जून (निस)
पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर जननायक जनता पार्टी ने महिलाओं को सम्मान दिया तथा अपना चुनावी वायदा पूरा किया। यह बात आज जननायक जनता पार्टी के महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान ने बल्लबगढ़ में जननायक जनता पार्टी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि श्रीमती नैना चौटाला व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने जो वायदे चुनाव के दौरान महिलाओं से किए थे उनको एक.एक करके पूरा कर रहे हैं। चाहे पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा हो, चाहे पंचायतों में अच्छा कार्य करने वाली महिला सरपंचों को स्कूटी देकर सम्मानित करने की बात हो।
इस मौके पर जजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण तेजपाल डागर ने कहा कि लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशों की पंचायत में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी का जो फैसला लिया है वह महिलाओं के सम्मान के लिए सराहनीय कदम है। जिला अध्यक्ष शहरी अरविंद भारद्वाज ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष हरमीत कौर, जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह धनखड़,अरविंद सरदाना, दीपक चौधरी, उमेश भाटी, कुलदीप तेवतिया, संदीप कपासिया, हनुमान खींची, देवेंद्र मान, अमर दलाल आदि भी मौजूद थे।