बाढड़ा, 27 जून (निस)
गांव बेरला के प्राथमिक पाठशाला के नए भवन का ग्रामीणों व शिक्षकों ने हवन यज्ञ कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाजसेवी रामबीर बेरला ने विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए पेयजल की बड़ी टंकी व कमरों में पंखे लगवाने की घोषणा की। गांव बेरला के प्रथम कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के नए शैक्षणिक भवन का शनिवार मुख्याध्यापक विजय वशिष्ठ के सानिध्य में हवन यज्ञ कर संचालन शुरू किया। समाजसेवी रामबीर बेरला व कप्तान दुलीचंद ने कहा कि प्राथमिक पाठशाला का पुराना भवन 1960 में निर्मित हुआ जो पिछले पांच वर्ष से पूरी तरह जीर्ण अवस्था में था और ग्रामीणों की अपील पर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने नए भवन का तोहफा दिया है। इस मौके पर कैप्टन दुलीचंद बेरला, प्राचार्य सत्यवान, प्रवक्ता, डा. राजेश, प्रवक्ता स्वाति देवी, सुमन, मुख्याध्यापक विजय वशिष्ट, राजू बेरला, मा. कुलदीप शास्त्री, मीरसिंह, सूबेदार दयांनद, रामपाल सिंह इत्यादि मौजूद थे।