नूंह/मेवात, 17 फरवरी (निस)
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ राजनीति से प्रेरित होकर अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को बाहर से समर्थन दे रही है। उन्होंने बताया कि सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री मरहूम खुर्शीद अहमद के पहले खिराजे अकीदत के मौके पर आयोजित समारोह के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे पहले, समारोह में उन्होंने कहा कि इलाके के विकास में मरहूम खुर्शीद अहमद का अविस्मरणीय योगदान रहा है। आफताब अहमद को मेवों की विभिन्न पालों व इलाकावासियों ने पगड़ी बांधी। इस दौरान विधायक राव दान सिंह, मोहम्मद इलियास, मामन खान इंजिनियर, सुरेन्द्र सिंह, पंडित कुलदीप वत्स, वाजिद अली , पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, शहीदा खान, जीतेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे।
कृषि कानून वापस ले सरकार : सैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी इस मौके पर पहुंची। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में नहीं हैं और सरकार को उन्हें वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसान, गरीब, मजदूर के हक की लड़ाई लडती रही है।