सोनीपत, 27 जून (निस)
कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर सात माह से कुंडली बाॅर्डर पर बैठे किसानों से एक तरफ का रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर रविवार को आसपास के ग्रामीणों ने पंचायत की और इसमें अन्य लोगों से भी सहयोग मांगा। उनका कहना है कि रास्ता बंद होने से उनकी रोजी-रोटी पर बन आई है।
रविवार को राष्ट्रवादी परिवर्तन मंच के बैनर तले गांव कुंडली में पंचायत का आयोजन किया गया। यहां पर जुटे ग्रामीणों ने किसानों से जीटी रोड पर एक तरफ का रास्ता खोलने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि वे किसान आंदोलन के खिलाफ नहीं हैं मगर रास्ता खोलने की मांग पर आंदोलनकारी ध्यान दें।
राष्ट्रवादी परिवर्तन मंच के अध्यक्ष हेमंत नांदल ने बताया कि किसानों से एक तरफ के रास्ते को खोलने की मांग की जा रही है तो वहीं, धरनास्थल पर आसपास पर बढ़ रही हिंसक व छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई है। इन मांगों को लेकर हाल ही में महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें किसानों को सप्ताहभर का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन किसानों ने रास्ता नहीं खोला है। ऐसे में अब ग्रामीणों को फिर से महापंचायत के लिए तैयार किया जा रहा है। आगामी महापंचायत के बाद कड़ा निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीण भी किसानों के सामने आंदोलन शुरू कर सकते हैं। इसके लिए कुंडली की पंचायत ने सर्वसम्मति से मंच की मुहिम समर्थन दिया। गांव के लिए सामाजिक कार्य करने वाले संगठन स पूर्ण स्वछता समिति, बिल्डिंग मैटेरियल एसोसिएशन कुंडली ने भी मंच का समर्थन किया। उनका कहना है कि कुंडली गांव इस आंदोलन से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है।