मंडी (निस) : जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार से ओपीडी सुविधा शुरू हो जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को सामान्य बीमारियों व गंभीर बीमारियों का इलाज अस्पताल नेरचौक में करवा सकेंगे। कोरोना के चलते अस्पताल में ओपीडी बंद कर दी थी। अस्पताल को सेनेटाइजेशन करने की प्रक्रिया पिछले दो दिनों से चल रही है। अस्पताल में अभी कोई भी कोरोना का मरीज उपचाराधीन नहीं है। वहीं जो भी मरीज उपचाराधीन हैं उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा यदि कोई भी कोविड-19 संक्रमित मामला नेरचौक अस्पताल में पहुंच रहा है तो उसे भंगरोटू स्थित मेकशिफ्ट अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।