यमुनानगर, 24 मार्च (हप्र)
कलानौर बार्डर पर बुधवार देर रात यूरिया से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली को सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की टीम ने पकड़ा है। खाद अवैध रूप से उत्तर-प्रदेश से लाने के बाद उसे प्लाईवुड फैक्ट्रियों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, यमुनानगर में हजारों प्लाई बोर्ड फैक्ट्रियां है, जिनमें सैंकड़ों क्विंटल यूरिया खाद की हररोज खपत हाेती है। माफिया खाद को उत्तर-प्रदेश से लाकर हरियाणा में सप्लाई करता है। यूरिया का एक बैग 280 रुपये में आता है, लेकिन खाद माफिया इस प्लाई फैक्ट्रियों में डबल रेट में सप्लाई करता है। प्लाइवुड फैक्ट्रियों में यूरिया के इस्तेमाल के लिए अलग रेट है। जबकि किसानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले यूरिया पर 1000 रुपये प्रति बैग सब्सिडी है। इसी का फायदा उठाते हुए खाद माफिया मोटा लाभ कमाकर किसानों के हिस्से का यूरिया प्लाईवुड फैक्ट्रियों में भेजता है।
कृषि विभाग के अधिकारी बाल मुकुद ने बताया कि सीएम फ्लाइंग ने खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया और ड्राइवर से बिल मांगा, लेकिन वह बिल दिखा नहीं पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रैक्टर ट्राली पर कोई नंबर तक अंकित नहीं था।