पंचकूला,16 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंगलवार को अभयपुर गांव में एक किलोमीटर लंबी सीवेरज लाइन बिछाने के काम का विधिवत शुभारम्भ किया। इस सीवेरज लाइन से अभयपुर के लोगों को सीवरेज ओवरफ्लो और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि अभयपुर के लोगों को खासकर बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के समक्ष अपनी समस्या रखी थी जिसका समाधान करते हुए गुप्ता ने आज गांव में सीवेरज लाइन बिछाने के काम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह लाइन गांव की फिरनी के चारों और बिछाई जाएगी और औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 से बाहर तक जाएगी जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड-पार्टी से जांच भी कराई जायेगी। इस अवसर पर महापौर कुलभूषण गोयल, भाजपा पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, अभयपुर के पार्षद राजेश निषाद, पार्षद हरेंद्र मालिक, पार्षद नरेंद्र लुआना, पार्षद जय कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता संजीव चोपड़ा, कार्यकारी अभियंता रोहतास सहित अभयपुर गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।