नारायणगढ़ (निस) :
भारत विकास परिषद के सौजन्य से राजकीय महिला महाविद्यालय बड़ा गढ़ में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस तथा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसएचओ शहजादपुर विरेन्द्र वालिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी देश की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण होता है। आज युवा नशे की लत में न पड़े हैं, जिनका मार्गदर्शन करना व जिन्हें जागरूक करना बेहद आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। मुख्यातिथि एसएचओ विरेन्द्र वालिया, भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों तथा प्राचार्य सतपाल गिरोत्रा ने कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर प्रवीण भारद्वाज, हरबंस सिंह, मनीष बंसल, गोपाल मित्तल, सुदेश वर्मा, अनिल राणा, केहर सिंह धनाना, विक्रांत शर्मा व करनैल सिंह मौजूद रहे।