रेवाड़ी, 5 जुलाई (हप्र)
कटक में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के अंतर्गत तलवारबाजी प्रतियोगिता में नगर के दिल्ली रोड स्थित आरपीएस स्कूल के छात्र विवान ने स्वर्ण पदक जीता है।
मंगलवार को प्रधानाचार्य विक्रम यादव, शैक्षणिक डीन ईश ढींगरा, कोच राजपाल यादव ने विजेता विवान को सम्मानित किया। उसने अपनी सफलता का श्रेय पिता विजय सिंह, माता सीमा यादव व गुरुजनों को दिया है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हुकमचंद यादव व उसके परिजन भी थे। गौरतलब है कि विवान
ने कैडेट कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप सिलेक्शन के फाइनल राउंड में कांस्य पदक जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स में भी अपना स्थान सुनिश्चित किया है।