जींद, 23 मार्च (हप्र)
शहीदी दिवस पर बुधवार को रोजगार के मुद्दे को लेकर सक्षम युवाओं ने शहर के रानी तालब पर जिला स्तरीय रोजगार अधिकार मार्च निकाला। हरियाणा सक्षम युवा यूनियन के नेता विनोद धड़ोली ने बताया कि हरियाणा विधानसभा में सभी एमएलए की सहमति से खुद के हजारों रुपये मासिक बढ़ा लिए, लेकिन पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी और काम देने के सवाल पर सरकार के पास पैसे नहीं है। सक्षम युवा स्कीम में राज्य भर में 3 लाख 50 हजार युवा पंजीकृत है और जींद जिले में लगभग 40 हजार युवा रोजगार कार्यालय मे पंजीकृत हैं। हजारों युवाओं का आर्थिक व मानसिक शोषण विभागों द्वारा किया जा रहा है। पूरे राज्य में 3 से 6 महीने से किए गए काम का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है। पिछले चार महीने से जींद जिले में पोस्ट ग्रेजुवेट युवाओं को रोजगार कार्यालय द्वारा काम ही नहीं दिया जा रहा। हजारों सक्षम युवा इस स्कीम से बहार हो चुके तथा वर्तमान में विभिन्न विभागों मे काम कर रहे पढ़े लिखे युवाओं को अनुभव प्रमाण- पत्र नहीं दिए जा रहे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार मांगे नहीं मानती तो जल्द ही चंडीगढ़ में मुख्यमन्त्री का घेराव किया जायेगा। इस मौके पर भगत सिंह, संजय सिंह, प्रेम सिंह, प्रवीन भम्भेवा, डिंपी, अनिता, कविता, सुदेश, विजय, प्रदीप आर्य आदि शामिल हुए।