नरवाना, 23 मार्च (अस)
राज्य के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सर्वोन्मुखी तरक्की सहिष्णुता, सौहार्द तथा आपसी भाईचारे से ही संभव है। उन्होंने खाप पंचायतों एवं सामाजिक संगठनों का युवा पीढ़ी को समरसता का संदेश देने और उन्हें सामाजिक कुरीतियों से दूर रह कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया। वे बुधवार को दनौदा कलां गांव में सर्वजातीय बिनैण खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन सर्वखाप पंचायत एवं गौशाला कमेटी द्वारा किया गया था। बिजली मंत्री ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापरक उन्नत एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा दिलाने पर विशेष ध्यान देना होगा तभी भविष्य में हमारी पीढ़ी वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपना समृृद्ध अस्तित्व रख पाएगी। बिजली मंत्री ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। ग्राम पंचायत, खाप प्रतिनिधि तथा गौशाला कमेटी के सदस्यों ने बिजली मंत्री को पगड़ी एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
‘भाजपा से बड़ी व हितैषी कोई पार्टी नहीं’
उकलाना मंडी (निस) : भाजपा से बड़ी व हितैषी कोई पार्टी नहीं है यह बात श्रीकृष्ण गौशाला गांव बिठमड़ा में आयोजित शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बिजली एवं जेल मंत्री चौ. रणजीत चौटाला ने कही। उन्होंने कहा कि चार राज्यों में हुए चुनावों के परिणामों में भाजपा दोबारा से जीत कर आई है और यह भारत के कई राज्यों में 20 वर्षों से राज कर रही है। श्रीकृष्ण गौशाला में 11 लाख रुपए का अनुदान दिया। बिजली एवं जेल मंत्री ने श्रीकृष्ण गौशाला का निरीक्षण भी किया। बिजली एवं जेल मंत्री चौ. रणजीत चौटाला को ग्रामीणों ने सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया।