अंबाला, 15 फरवरी (निस)
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में करोड़ों रुपये की लागत से बन रहा शहीदी स्मारक अतीत में बहादुरों की यादें संजोए रखने का काम करेगा। अम्बाला छावनी में करीब 22 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से भव्य स्मारक का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
यह स्मारक आने वाले दिनों में आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में उभरेगा। यहां आने वाले पर्यटक 1857 की क्रांति की यादें स्वयं से सांझा कर सकेंगे। श्री विज ने लोगों से अपील की कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास उनके पूर्वजों की धरोहर के रूप में 1857 की क्रांति से संबंधित कोई भी वस्तु जैसे राइफल, बंदूक, पिस्टल, बंदूक की गोली (मस्कट कार्टरिज), वर्दी, तलवार, चाकू, बैज, मैडल, दस्तावेज, 1857 की क्रांति पर जारी हुई डाक टिकट, पत्र या पत्र व्यवहार, मूल रूप में कोई समाचार पत्र, उस दौर की पेंटिंग या अन्य कोई भी वस्तु जो 1857 की क्रांति से सम्बन्धित हो, को हरियाणा सरकार को धरोहर के लिए दे सकते हैं।