विवेक बंसल/निस
गुरुग्राम, 23 मार्च
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन 25 मार्च को जींद के उचाना में होने वाला ‘जनसरोकार-संघर्ष लगातार, सार्वजनिक जीवन के 50 साल’ कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है। इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के ज्यादातर नेताओं और अन्य समाज के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के सहसंयोजक एवं सांसद बृजेंद्र ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में निमंत्रण खुला रखा गया है। यह कोई रैली नहीं है, लेकिन मेरे पिता चौ. बीरेंद्र सिंह की सार्वजनिक राजनीति के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उनके साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से काम करने वाले या सामने रहकर काम करने वाले सभी राजनीतिक, गैर-राजनीतिक और सामाजिक, कानूनविदों को इस आयोजन में बुलाया गया है, जिससे हम अपने बड़ों का सम्मान धूमधाम से कर सकें। चौ. बीरेंद्र सिंह ने पहला विधानसभा चुनाव नरवाना से 1972 में 1977 में उचाना से जीता था। हालांकि, बृजेेंद्र ने किसी नेता का नाम नहीं बताया कि कार्यक्रम में कौन आएगा और किसे निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने इतना ही बताया कि करीब 250 वरिष्ठ लोगों को फोन किया गया और 1200 से 1400 चिठ्ठियां निमंत्रण के रूप में लिखी गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल सहित देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा ने सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि लोकसभा में हमारे सांसद इसका समर्थन कर चुके हैं और हम भी अब प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इसके गठन की मांग करेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष पार्टी का जनादेश नहीं है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में डाली गई खलल और षड्यंत्र को हम नहीं भूल सकते। उनसे पूछा गया कि हरियाणा में आप को रोकने के लिए भाजपा क्या कर रही है तो उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बढ़िया काम कर रहे हैं। फिर से भाजपा ही जितेगी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग कटारिया भी मौजूद रहे।
चौधरी कहीं नहीं जा रहे, हमारे साथ हैं : रामबिलास
पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता प्रो. रामबिलास शर्मा ने इस मौके पर बताया कि चौ. बीरेंद्र सिंह का हरियाणा की राजनीति और प्रदेश के जनमानस में वही हैसियत है, जो शरद पंवार की महाराष्ट्र की राजनीति और लोगों के दिलों में है। अपने बड़ों का जन्मदिन के बहाने सम्मान करना हमारी परंपरा है। हम उसे बडी धूमधाम से मनाएंगे। प्रो. शर्मा ने बताया कि उनका चौ. बीरेंद्र सिंह से न केवल राजनीतिक, बल्कि व्यक्तिगत भी संपर्क और भाईचारा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चौ. बीरेंद्र सिंह को वह मान सम्मान दिया है, जो 40 वर्ष में कांग्रेस ने नहीं दिया। अफवाहों पर विराम लगाते हुए प्रो. शर्मा ने कहा कि हमारे चौ. बीरेंद्र सिंह कहीं नहीं जा रहे वह हमारे साथ हैं।
कसर क्यों रह गई ये आप भी जानते हैं
एक सवाल के जवाब में सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि ठीक है जींद राजनीति का केंद्र बिंदू रहा है, लेकिन शिक्षा और अन्य क्षेत्र में पिछड़ा भी है। उन्होंने कहा कि यह तो मानना होगा कि जिस क्षेत्र से सीएम बनते हैं, वे अपने क्षेत्र में काम करते हैं। जींद पिछडा है, लेकिन चौ. बीरेंद्र ने फिर भी बहुत काम किया है। क्यों कसर रह गई, यह आप सब जानते हैं।