चंडीगढ़, 22 मार्च (ट्रिन्यू)
फरीदाबाद नगर निगम में हुए घोटालों के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे को उठाने वाले विधायक नीरज शर्मा ने कई आईएएस अधिकारियों समेत आधा दर्जन के घोटालों में लिप्त होने का दावा करते हुए कहा कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलेगी वह तब तक न तो जूते पहनेंगे और न ही रेशमी वस्त्र धारण करेंगे। इस मुद्दे पर इतना हंगामा हुआ कि स्थानीय निकाय मंत्री को विपक्ष ने घेर लिया। जिनके बचाव में डिप्टी सीएम को खड़ा होना पड़ गया।
हरियाणा में विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद नगर निगम में वर्ष 2014 से 2021 तक हुए घोटालों की सूची तथा इस मामले में की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी। जवाब में स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने नौ केसों को सदन में रखा। जिसमें केस नंबर एक में 1.37 करोड़ की रिकवरी की जा चुकी है जबकि 3.12 करोड़ की रिकवरी बाकी है। दूसरे केस की जांच विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की जा रही है। सरकार ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट जारी करने का फैसला किया है। तीसरे केस में स्थानीय निकाय विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। चौथे व पांचवें केस में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। छह से नौ नंबर केसों में सरकार की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। निकाय मंत्री के इस जवाब से असंतुष्ट नीरज शर्मा ने सदन के भीतर फरीदाबाद नगर निगम में आयुक्त पद पर रहे दो आईएएस अधिकारियों समेत करीब आधा दर्जन अधिकारियों के नाम लेकर इन घोटालों में लिप्त होने का दावा किया। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ सदन में नारे लगाते हुए कहा कि इस मामले की जांच समयबद्ध की जाए। निकाय मंत्री कमल गुप्ता इस बारे में विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर सके तो नीरज शर्मा ने सदन में ऐलान किया कि नगर निगम के घोटालेबाजों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह न तो जूते पहनेंगे और न रेशमी वस्त्र धारण करेंगे।
विधायक के इस ऐलान से हैरान रहे स्पीकर ने मंत्री को निर्देश दिए कि वह केसों को लेकर स्थिति स्पष्ट करें। निकाय मंत्री के बचाव में खड़े हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस की जांच को समयबद्ध नहीं किया जा सकता अलबत्ता जिन केसों में एफआईआर होनी है उनमें छह माह के भीतर सरकार अपनी कार्रवाई पूरी कर लेगी। दुष्यंत के इस आश्वासन के बावजूद विधायक नीरज शर्मा कार्यवाही के दौरान सदन के बाहर गए और जूते तथा कपड़े निकालकर केवल एक धोती पहनकर तन पर कपड़ा लपेट कर सदन में आ गए।
जरूरत अनुसार बन रहे शिक्षण संस्थान
सदन के एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में आवश्यकता अनुसार महिला विश्वविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि इसी बजट में मेवात जिला में भी नया विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है जिससे उस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक विस्तार होगा। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में दुष्यंत चौटाला ने बताया कि फतेहाबाद जिला के गांव भट्टू मंडी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय व गांव सिंथला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का दर्जा बढ़ाने के लिए फिजिबिलिटी चेक करवाई जाएगी।
गलत हुआ तो दे दूंगा सदन से इस्तीफा
फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में फरीदाबाद नगर निगम के घोटालों का मुद्दा उठाते हुए खुलेआम कई अधिकारियों के नाम लिए। नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार उनकी शिकायत पर इन घोटालों की जांच करवाए। अगर वह गलत साबित हुए तो सदन से इस्तीफा देने से पीछे नहीं हटेंगे।