चंडीगढ़, 21 मार्च (नस)
शहर में उद्योग कर रहे कारोबारियों ने सांसद किरण खेर के नेतृत्व में बनी 11 सदस्यों की कमेटी द्वारा अनअर्न्ड प्राफिट 33 प्रतिशत से घटा कर 20 से 25 प्रतिशत के बीच किए जाने संबंधी सुझाव पर अपनी असहमति जताई है। सोमवार को भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद से मिल कर शहर के कारोबारियों ने कहा कि उनसे लीज होल्ड प्रापर्टी के तहत अलॉटमेंट के 15 सालों के बाद भी अनअर्न्ड प्राफिट लिया जा रहा है। जिस उद्योग व्यापार मंडल ने अनअर्न्ड प्राफिट को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अलाटमेंट वाली कामर्शियल प्रापर्टी से अनअर्जित प्राफिट खत्म करना चाहिए।
मंडल के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के नेतृत्व में पालिका बाजार सेक्टर-19 के प्रधान नरेश जैन, पटेल मार्किट सेक्टर 15 के प्रधान संजीव कुमार व परमिंदर सिंह समेह सदर बाजार सेक्टर 19 के प्रधान अमृतपाल सिंह पाली के अलावा बलविंदर कुमार, राजीव, कर्मवीर सिंह आदि शामिल रहे।
कैशला जैन ने अरुण सूद को बताया कि शहर में लीज होल्ड प्रापर्टी के तहत अलॉट की गई कमर्शियल प्रापर्टी का अलाटमेंट के 15 सालों के बाद अनअर्न्ड प्राफिट लिया जाना किसी भी हाल में उचित नहीं है। क्योंकि अलाटमेंट लेटर में इन दुकानों की ट्रांसफर पर 15 वर्षों तक का प्रतिबंध था, लेकिन इन वर्षों के बाद तो अलाटमेंट वाली प्रापर्टी और आॅक्शन वाली प्रापर्टी दोनों एक समान होनी चाहिए। भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने व्यापारियों की बात से सहमति जताई है।