बठिंडा, 21 मार्च (निस)
गैंगस्टर सुखप्रीत बुढ्ढा के नाम से बठिंडा के ज्वैलर्स को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों पर मामला दर्ज कर मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी तरसेम सिंह निवासी न्योर जिला बठिंडा की गिरफ्तारी अभी बाकी है, जो फरीदकोट जेल में बंद है। डीएसपी हरिन्द्र सिंह ने बताया कि फरीदकोट जेल में बंद आरोपी तरसेम सिंह सुखप्रीत सिंह बुढ्ढा के नाम से जिले के कई ज्वैलर्स को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगता था। आरोपी ने बठिंडा के प्रिंस ज्वैलर्स के मालिक, गोनियाना के लक्खी ज्वैलर्स के मालिक सुखविंदर सिंह तथा रूप ज्वैलर्स सहित कई अन्य ज्वैलर्स को धमकी भरे कॉल किये हैं। धमकियों से डर कर लक्खी ज्चैलर्स के मालिक सुखविंदर सिंह ने फिरौती मांगने वाले व्यक्ति द्वारा दिये गूग्गल पे नंबर पर 50000 रूपये जमा करवा दिये। जिसकी सूचना मिलने पर एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। डीएसपी विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ -1 एसआई तरजिंदर सिंह के साथ पुलिस टीम तैयार की गई। जिसके बाद सुखविंदर सिंह के बयान पर थाना नईयांवाला में तरसेम सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी न्योर, उसकी पत्नी हरप्रीत कौर व बेटे राजदीप सिंह दोनों निवासी हजूरा कपूरो कालोनी बठिंडा के विरूद्ध मामला दर्ज कर नाकाबंदी दौरान गोनियाना रोड बठिंडा से एसआई हरजीवन सिंह के साथ पुलिस पार्टी ने हरप्रीत कौर व उसके बेटे राजदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनसे 39500 रूपये व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। हरप्रीत कौर को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है जबकि उसके नाबालिग बेटे राजदीप सिंह का रिमांड नहीं मिला। पुलिस आरोपी तरसेम सिंह को प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी।