जगाधरी, 30 जून (निस)
महाराजा अग्रसेन कालेज, जगाधरी में बृहस्पतिवार को अग्निपथ योजना पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में सेना से रिटायर्ड कर्नल राजेंद्र सुहाग ने शिरकत की। सुहाग ने युवाओं को बताया कि अग्निपथ योजना से हर घर में अग्निवीर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ेगी। कर्नल सुहाग ने कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद सेना आत्मनिर्भर व मजबूत हुई है। श्री सुहाग ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में मजबूत बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेना में शामिल होना ही गौरव की बात है। रिटायर्ड कर्नल राजेंद्र ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि देश के युवाओं को इस योजना से अत्यधिक लाभ होगा। उन्हें मात्र 17 वर्ष 6 महीने की उम्र से ही रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा। चार साल बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों को खुद का व्यवसाय करने के लिए बैंकों से कम ब्याज दरों पर नॉन सिक्योर लोन दिलाया जाएगा। श्री सुहाग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी घोषणा की है कि प्रदेश के अग्निवीर योद्धाओं को ग्रुप सी की नौकरियों में गारंटिड नौकरी दी जाएगी।