करनाल, 12 फरवरी (हप्र)
नशे के धंधे से जुड़े बदमाशों द्वारा करनाल के गांव फूसगढ़ में उत्पात मचाए जाने के बाद आज दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही। वाल्मीकि समाज ने आज महापंचायत बुलाकर ऐलान किया कि अगर शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो सभी परिवार गांव छोड़ देंगे। महापंचायत में आत्मदाह करने तक की धमकियां दी गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया और एसडीएम स्वयं पंचायत में पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का वादा किया।
महापंचायत में पहुंचे वाल्मीकि समाज के प्रदेश महासचिव राम कुमार ने कहा कि गांव छोड़ने के बाद सभी परिवार डा़ अम्बेडकर प्रतिमा के सामने जाएंगे और वह स्वयं आत्मदाह करेंगे।
अवैध शराब की बिक्री को लेकर हुआ था विवाद
अवैध शराब की बिक्री को लेकर हुए विवाद के बाद बदमाशों ने कल इस गांव के वाल्मिकी समाज के घरों पर हमला बोल दिया था। इस दौरान बदमाशों ने घरों में रखे समान को तोड़ डाला और वाहनों में भी आग लगा दी। महापंचायत में लोगों ने आज इस बात पर रोष जताया कि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ नहीं कर रही। इसके बाद उन्होंने गांव छोड़ने का ऐलान कर दिया।