एस.अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला,19 मार्च।
होली के मौके पर हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रदेश कार्यालय में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, अजय शर्मा, प्रदेश व जिला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली। धनखड़ ने गुप्ता, कटारिया व वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर उन्हें गुलाल लगाया। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि होली का त्यौहार सब लोगों के बीच में खुशियों के रंग और नई उमंग लेकर आया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला विकास के मार्ग पर दिनोंदिन तरक्की कर रहा है।
भजन पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
अग्रवाल भवन सेक्टर 16 मेंं श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा होली मिलन समारोह आओ खेलें होली प्रिया प्रीतम के संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर पारस माधवी लाडला ने भजन गाकर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व मेयर कुलभूषण गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, बंतो कटारिया उपस्थित रहे । समाजसेवी सुखर्शनपुर व गौशाला प्रधान तेजपाल गुप्ता मुख्य यजमान रहे । कार्यक्रम में अग्रवाल सभा एडहॉक कमेटी अध्यक्ष अमित जिंदल, कृष्ण कृपा परिवार के चेयरमैन श्यामलाल बंसल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, विजय गर्ग, मुकेश सिंगला, मोतीलाल जिंदल, पार्षद सोनिया सूद, गार्गी जिंदल सहित श्री कृष्ण कृपा परिवार के सभी सदस्यों ने फूलों की पंखुड़ियों की होली खेली।
आम आदमी पार्टी का होली मिलन समारोह
आम आदमी पार्टी ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राठी द्वारा आयोजित समारोह में पार्टी के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पर उपस्थित थे। उन्होंने सभी नेताओं से पंचकूला में सक्रिय भूमिका में तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में भी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी।
भाजपा कार्यालय में जश्न
जीरकपुर (हप्र) : भाजपा प्रत्याशी संजीव खन्ना के नेतृत्व में जीरकपुर भाजपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता होली मिलन समारोह में शामिल हुए। संजीव खन्ना ने कहा कि हालांकि भाजपा हार गई है, लेकिन एक साल के किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के लगातार विरोध के बावजूद उसने अच्छा प्रदर्शन किया है और राज्य में भाजपा के वोट शेयर में 2017 की तुलना में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर राजीव शर्मा, अंकुश उप्पल, अमित भार्गव, राज्यपाल राणा, आशीष गर्ग, रविंदर वैष्णव, नवीन सांगवान, शविंदर राय, कुणाल, चिनू गोयल, चंद्रमा मिश्रा, निधि बलूनी, राशि अय्यर, सुनीता डोगरा, मोना सिंह, अलका सैनी, मीना चड्ढा, शारदा लावानिया, रेनू खन्ना और मनोज कपूर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
शिवालिक एनक्लेव में रही धूम
मनीमाजरा (हप्र) : शिवालिक एनक्लेव में होली हर्षोल्लास से मनाई गई । बच्चों ने पिचकारी ओर रंगों से एक दूसरे को रंगते हुये खूब मौज मस्ती की। बड़े-बुजुर्गों ने एक दूजे को सूखे रंग व पानी से होली की मुबारक दी । कई जगह मीठे पकवान व पकौडे बनाये गये ।