हिसार, 21 जून (हप्र)
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने सोमवार को गांव गंगवा में बिजली वितरण निगम के सब-डिवीजन कार्यालय का उद्घाटन किया। बाद में किसानों ने पहुंचकर कार्यालय को गंगाजल से धुलवाया और उसका शुद्धीकरण किया। किसानों का कहना है कि डिप्टी स्पीकर समय से पहले ही कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंच गए।
इससे पहले उद्घाटन अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि नलवा के कई गांवों में ‘मेरा गांव-जगमग गांव’ योजना के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके बाद इन गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। वहीं इस सब-डिवीजन कार्यालय के अंतर्गत 27 गांवों के 23 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के अंतर्गत 11 किलोवाट का एक अर्बन फीडर, 11 इंडिपेंडेंट फीडर, 10 आरडीएस फीडर तथा 6 एपी फीडर का संचालन किया जाएगा। इस कार्यालय के बनने से गांव चिड़ौद, सिंघरान, मंगाली, हरिकोट, स्याहड़वा, मुकलान, डाया, दुबेटा, भर्री, बाड्या ब्राह्मणान, बाड्या रांगड़ान, बूर्रे, हरिता, तलवंडी बादशाहपुर, तलवंडी रूक्का, पायल, रावत खेड़ा, चारनौंद, भेरियां, चौधरीवास, देवां, गावड़, कालवास, पनिहार, गांधी नगर, कैमरी व गंगवा के लोगों को लाभ होगा।
समय से पहले पहुंचे डिप्टी स्पीकर
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने बताया कि सोमवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गंगवा गांव में बिजली वितरण निगम के उपमंडल कार्यालय का उद्घाटन समय से पहले कर दिया। किसानों ने वहां पहुंचकर गंगाजल से कार्यालय का शुद्धीकरण किया।