धर्मशाला (निस) : तिब्बती लेखक और सक्रिय कार्यकर्ता तेंजिन सुंडू भारत की वन-चाइना नीति को निरस्त करने सहित तिब्बत से जुड़े मुद्दों को लेकर तिब्बतियों के नववर्ष लोसर के पहले दिन मैकलोड़गंज से दिल्ली के लिए पैदल मार्च पर निकले। तेंजिन ने अपनी इस यात्रा को ‘लोसर’ से शुरू किया जिसे वह करीब एक माह के बाद 10 मार्च को तिब्बती राष्ट्रीय विद्रोह दिवस पर दिल्ली पंहुचकर पूरा करेंगे। पैदल मार्च पर निकलने से पूर्व तिब्बती संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं अपने इस मार्च को लेकर तेंजिन ने बताया कि उनके इस पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य तिब्बत पर भारत का ध्यान केंद्रित करना है। उनका कहना है कि अपने इस पैदल मार्च के दौरान वह मैकलोड़गंज से दिल्ली तक करीब 500 किलोमीटर का सफर अकेले तय करेंगे।