करनाल, 11 फरवरी (हप्र)
सेक्टर-6 से जुड़े फूसगढ़ गांव में बृहस्पतिवार को हथियारबंद बदमाशों ने गरीबों के घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और कई बाइक, स्कूटरों को भी आग लगा दी।
इसके चलते गांव में घंटों तनाव की स्थिति बनी रही। इसके देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया था। इसके बाद बृहस्पतिवार सुबह लाठी-डंडे और तलवारों से लैस 100 से भी अधिक युवकों का एक दल गांव में पहुंचा और उन्होंने कमजोर वर्ग के घरों के घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। हमलावरों ने घरों में खड़े स्कूटरों और बाइक को आग लगाई और फ्रिज तक तक तोड़ डाले। घटना के बाद डीएसपी विजय देसवाल की अगुवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई।
रोष जाहिर करने वालों में बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि गांव में सीता गैंग का आतंक है। इससे पहले भी गैंग से जुड़े बदमाश गांव वालों पर हमले कर चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती। पीड़ितों ने कहा कि सीता गैंग से जुड़े लोग मादक पदार्थ बेचते हैं और पुलिस खामोश रहती है। उन्होंने कहा कि हमलवरों ने फायर भी किये और कमजोर वर्ग को युवकों को जमकर पीटा है।
करनाल नगर निगम से पार्षद पप्पू लाठर ने कहा कि उनके वार्ड में पूरी तरह से भाईचारा था, लेकिन आज की घटना बहुत शर्मनाक है। पुलिस को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीएसपी विजय देसवाल ने घरों का मुआयना करने के बाद कहा कि युवकों के बीच विवाद के बाद यह हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों से शिकायत ली जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।