हिसार, 11 फरवरी (हप्र)
चौधरीवास टोल पर धरने पर ज्यादा से ज्यादा युवाओं, महिलाओं व किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक का आयोजन कर एक माह का रोडमैप तैयार किया गया है। इसके अलावा तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का बृहस्पतिवार को चारों टोल पर धरना जारी रहा और सभी टोल फी रहे। धरने की अध्यक्षता शमशेर सिंह भेरिया व ज्ञानीराम देवा ने की। धरना स्थल पर ही आज इलाके के 42 गांव से आए सक्रिय किसान मजदूर कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण मीटिंग भी हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरजीत सिंह सरपंच भेरिया ने की। इस मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए किसान नेता सुभाष कौशिक और सोमबीर पिलानिया ने बताया कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आंदोलन को ओर तेज करने, धरना स्थल पर ज्यादा से ज्यादा किसान मजदूरों युवाओं व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था। धरने में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि प्रतिदिन टोल प्लाजा धरने में 2-2 गांवों के किसान मजदूर व महिलाएं भारी तादाद में शामिल होंगे, दिन और रात के टोल फ्री धरने को कामयाब करेंगे। इस तरीके से तिथि वार धरने का चार्ट अगले 1 महीने के लिए तैयार कर लिया गया है।
विशेष मीटिंग को दिलबाग हुड्डा लुदास, प्रदेश महासचिव, भाकियू, शमशेर सिंह नंबरदार, जिला प्रधान, अखिल भारतीय किसान सभा, हिसार व जिला सचिव सूबे सिंह बूरा आदि ने संबोधित किया। आंदोलन की अगली कड़ी की जानकारी देते हुए बताया 12 फरवरी से अपने पड़ोसी प्रदेश राजस्थान में भी टोल फ्री होगा। 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों और किसान आंदोलन में 210 से ज्यादा संख्या में शहीद हुए किसानों को प्रत्येक टोल प्लाजा और धरना स्थलों पर श्रद्धांजलि सभा करेंगे और सायंकाल में प्रत्येक गांव-कस्बे में कैंडल मार्च निकालते हुए शहीदों को याद करेंगे।