सोनीपत, 11 फरवरी (हप्र)
कुंडली धरनास्थल पर 2 किसानों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पंजाब के जिला मोगा के गांव सैद मोहम्मद के बुजुर्ग किसान हंसा सिंह (73) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वह दो माह से कुंडली धरनास्थल पर डटे थे। हंसा सिंह के परिजनों को मामले से अवगत करा दिया गया है। वह लघुशंका के लिए गए थे। इसी दौरान बेसुध होकर गिर गए और उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, मूलरूप से गांव सिसाना फिलहाल सोनीपत में रह रहे राजबीर उर्फ बीरे (60) की बुधवार की रात को तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। राजबीर के बेटे नीटू का कहना है कि दो माह से लगातार उसके पिता कुंडली बॉर्डर पर चल रहे धरने पर किसानों के साथ बैठे हुए थे। बुधवार को किसानों ने उन्हें फोन कर उसके पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। वह मौके पर पहुंचा तो उनकी मौत हो चुकी थी।