नयी दिल्ली, 11 फरवरी (एजेंसी)
सीबीएसई ने नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से करने की सिफारिश करते हुए स्कूलों को छात्रों की पढ़ाई के नुकसान का पता लगाने और उसके निराकरण के कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। बोर्ड ने नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं भी आयोजित करने को कहा है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘इन परीक्षाओं के जरिए छात्रों की पढ़ाई को हुए नुकसान का पता लगाने में भी मदद मिलेगी, जिनको दूर करने के लिए नये शैक्षणिक सत्र में कदम उठाए जा सकते हैं। नुकसान की भरपाई के लिए विशेष तौर पर तैयार ब्रिज कोर्स का सहारा लिया जा सकता है।’