अनिल शर्मा
रोहतक, 27 जून
अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने अंबेडकर चौक के नजदीक चर्च रोड पर धरना दिया और सरकार की इस नीति का जमकर विरोध जताया। धरने का नेतृत्व कर रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर योजना न तो देश के हित में है और न ही युवाओं के हित में हैं, इसे केंद्र सरकार को तुरंत वापस ले लेना चाहिए। धरने पर पूर्व मुख्यमंत्री अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाये।
पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि हरियाणा सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी हैं, और सरकार ऐसे फैसले ले रही है जो जनहित में नहीं है। इसके अलावा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय से लेकर धरना स्थल तक प्रदर्शन किया और प्रशासनिक कार्यालय की शिफ्टिंग का भी जमकर विरोध किया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के लिए खिलवाड़ करने वाली योजना है। जिसका युवा ही नहीं हर वर्ग विरोध कर रहा है, साथ ही युवाओं के भविष्य को देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करके अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है। सरकार को चाहिए कि अग्निपथ योजना को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।कांग्रेस ने सोमवार को सत्याग्रह की पहले ही घोषणा कर दी थी। जिसके बाद कांग्रेसी सत्याग्रह में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ विरोध जताया। सत्याग्रह में पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि युवा चार-पांच साल कड़ा परिश्रम करके अपने आपको सेना में जाने योग्य बनाता है। यहां युवा केवल नौकरी के लिए सेना में नहीं जाते, बल्कि उनमें देश की सेवा करने का भी जज्बा होता है। अगर सरकार युवाओं को अब केवल चार साल के लिए सेना में भर्ती करेगी तो यह योजना युवाओं के भविष्य से खिलाड़ होगा और साथ ही देश की सुरक्षा भी कमजोर होगी। जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा, इसलिए सरकार इसको रद्द करके देश को गलत दिशा में जाने से बचाए।
इस दौरान रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि कांग्रेस अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह कर रही है। सरकार युवाओं पर दर्ज मुकदमों को भी जल्द से जल्द वापस ले। इस अवसर पर विधायक शकुंतला खटक, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, बलराम दांगी, बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फोगाट आदि उपस्थित रहे।