रोहतक (हप्र) :
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि राकेश टिकैत कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं और महात्मा गांधी की हत्या से भाजपा का कोई संबंध नहीं है। टिकैत का बयान भ्रामक और तथ्यों से परे है। महात्मा गांधी की हत्या के समय न तो भारतीय जनसंघ था और न ही भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। रामचंद्र जांगड़ा ने टिकरी बॉर्डर की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वहां धरने पर बैठे कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं पर अक्सर फब्तियां कसते रहते हैं और राहगीरों के साथ मारपीट करते हैं। स्थानीय लोग भी अब धरने पर बैठे लोगों के विरोध में खुलकर सामने आने लगे हैं। इन आंदोलन जीवियों का किसानों की भलाई से कोई लेना देना नहीं है। यह आंदोलनजीवी सीधे-साधे किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। लेकिन अब किसान इनकी असलियत को समझ गए हैं। 14 गांवों के ग्रामीणों ने भी इनका विरोध करना शुरू कर दिया है।