चंडीगड़, 19 जून (एजेंसी)
कांग्रेस के 2 विधायकों के बेटों को नौकरी देने के मामले में विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने शनिवार को सरकार के इस फैसले का बचाव किया और कहा कि उनके दादा ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं, यह उसके सम्मान में है। दरअसल पंजाब सरकार ने ‘अनुकंपा’ के आधार पर अर्जुन प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब पुलिस में इंसपेक्टर और भीष्म पांडेय को राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त करने का शुक्रवार को निर्णय लिया था। अर्जुन, विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के बेटे हैं जबकि भीष्म, लुधियाना से विधायक राकेश पांडेय के पुत्र हैं। सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि अर्जुन बाजवा, पंजाब के पूर्व मंत्री सतनाम सिंह बाजवा के पोते हैं जिन्होंने 1987 में राज्य में शांति के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। वहीं भीष्म पांडेय जोगिंदर पाल पांडेय के पोते हैं जिनकी 1987 में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि देश के लिए बलिदान देने वालों को न तो कभी भुलाया जा सकता है और न ही कभी उन्हें भुलाया जाना चाहिए।
नवजोत कौर ने बोला हमला
पटियाला : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के दो विधायकों के बेटों को सरकारी नौकरी देने के पंजाब सरकार के फैसले की शनिवार को आलोचना करते हुए कहा कि केवल योग्यता ही मानदंड होना चाहिए। कांग्रेस के दो विधायकों फतेह जंग सिंह बाजवा और राकेश पांडेय के बेटों को अनुकंपा आधार पर नियुक्त करने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया। पटियाला में नवजोत कौर ने कहा कि बिना योग्यता के किसी को भी कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए, खासकर उन लोगों को जो पहले से ही आर्थिक रूप से संपन्न हैं।
मान ने बताया राजनैतिक भ्रष्टाचार
लुधियाना (निस) : पंजाब इकाई के प्रधान व संगरूर से सांसद भगवंत मान ने आरोप लगाया कि पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार ने भ्रष्टाचार को लीगलाइज कर दिया है । करोड़पति विधायकों व नेताओं के बेटों को तरस के आधार पर नौकरियां देकर कांग्रेस सरकार ने एक गलत प्रथा शुरू की है ।
उन्होंने कहा कि अच्छा होता यदि पंजाब सरकार उन बेरोजगार युवकों में से किसी को नौकरी देती जिनपर उनकी सरकार नौकरी मांगने पर आये दिन लाठियां बरसा रही हैं । आप नेता नें विधायकों के बेटों को दी गई नौकरियों को राजनैतिक भ्रष्टाचार की संज्ञा दी । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद के दावेदार का चेहरा निकट भविष्य में घोषित कर दिया जायेगा । पंजाब सरकार की गत साढे चार साल की कारगुजारी को अति निकम्मा बताते हूए भगवंत मान नें कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही पंजाब सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध एक जन आंदोलन शुरू करेगी । इस अवसर पर पंजाब विधानसभा में विपक्ष की उप नेता श्रीमती सर्वजोत कौर मानूके भी उपस्थित थी ।