हिसार, 19 जून (हप्र)
जादू-टोना करवाने के शक में जिले के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार शाम को एक व्यक्ति की कस्सी व लाठी से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान उमरां गांव निवासी वजीर के रूप में हुई है। हांसी सदर थाना पुलिस ने मृतक वजीर के भाई एवं उमरां गांव निवासी रणबीर की शिकायत पर सुल्तानपुर गांव निवासी मनु, उसके दो बेटों मनजीत व धोलिया के खिलाफ हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में रणबीर ने बताया कि शुक्रवार को उसके बड़े भाई वजीर को मनु ने मोबाइल कर अपने घर बुलाया। शाम 6 बजे वह और उसका भाई मोटरसाइकिल पर सुल्तानपुर गांव गए। वहां बस स्टैंड पर सुल्तानपुर गांव निवासी सुरजीत भी मिल गया। इसके बाद तीनों मनु के घर चले गए, जहां पर उसके दो बेटे मनजीत व धोलिया भी मौजूद थे। मनु ने वजीर पर आरोप लगाया और कहा कि तुमने धोलिया पर जादू-टोना करवाया है और इस बात पर वे उससे झगड़ा करने लगे। आरोप है कि मनजीत ने कस्सी से वजीर के सिर और आंख पर और मनु ने लाठी से हमला किया। मनु, मनजीत व धोलिया ने मिलकर उसके भाई पर हमला किया। जब वजीर ने शोर मचाया तो उनके पड़ोसी आ गए जिनको देखकर वे हथियारों सहित फरार हो गए। हमले में वजीर की मौत हो गई।