श्रीनगर, 19 जून (एजेंसी)पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को बातचीत के लिए बुलाने के केंद्र के निमंत्रण पर चर्चा करने के लिए रविवार को एक बैठक करेंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की केंद्र की पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। यह बैठक केंद्र द्वारा अगस्त, 2019 में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन करने की घोषणा के बाद से इस तरह की पहली कवायद होगी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं के भाग लेने की संभावना है। महबूबा ने कहा, ‘नयी दिल्ली के साथ बात करने का कोई स्पष्ट एजेंडा नहीं है। मैंने अपनी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से इस पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाने को कहा है।’
पूर्व में राज्य रहे जम्मू कश्मीर की आखिरी मुख्यमंत्री महबूबा को केंद्र शासित प्रदेश पर 24 जून को होने वाली बैठक के लिए केंद्र से फोन आया है। महबूबा ने कहा कि बातचीत में शामिल होने या न होने का फैसला पार्टी लेगी जिसके लिए रविवार को पीएसी की बैठक बुलायी गयी है।