जगाधरी, 18 जून (निस)
हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू साइंस मैथ्स एवं पर्यावरण विज्ञान प्रदर्शनी तथा इंस्पायर माणक अवॉर्ड 2020 -21 के परिणाम तथा पुरस्कार वितरण का ऑनलाइन यूट्यूब एवं जूम एप पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन एससीईआरटी गुरुग्राम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी जिलों के डीईओ, बीईओ, डीएस एस ने भाग लिया। शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने 32 विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने गृह जिले यमुनानगर के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वयं अपने गृह स्थान पर बुलाकर पुरस्कृत किया। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान से ही देश की उन्नति संभव है। कंवरपाल ने कहा कि इस कोरोना महामारी में जब ऑक्सीजन की कमी सभी को महसूस हुई तब पलवल के विश्वकर्मा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर मशीन बनाई जोकि बहुत ही सस्ते दामों पर जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी।