ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 9 फरवरी
हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीके दास ने फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के अतिरिक्त मुख्य सचिव का चार्ज छोड़ने से पहले विभाग में ऑनलाइन तबादलों की अहम फाइल साइन कर दी है। सरकार ने पिछले सप्ताह उन्हें इस विभाग से बदल कर बिजली विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इससे पहले शिक्षा विभाग के एसीएस रहते हुए दास ने ही शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को अंजाम तक पहुंचाया था।
शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर कामयाब रहने के बाद ही सरकार ने सभी विभागों में ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए पॉलिसी बनाने का निर्णय लिया था। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर के तबादलों के लिए विभाग ने राज्य को चार जोन में बांटा। इसमें यह भी प्रावधान किया गया कि जिस इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर की एक जोन में पोस्टिंग को पांच या इससे अधिक वर्ष हो चुके हैं, अब उसकी पोस्टिंग दूसरे जोन में होगी।
इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर को यह विकल्प दिया गया है कि वे मौजूदा जोन के अलावा बाकी के तीन जोन में से अपनी प्राथमिकता दे सकते हैं। दास की मंजूरी के बाद अब विभाग कभी भी ऑनलाइन ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर सकता है। वहीं दूसरी ओर, प्रदेश में फसलों की ई-खरीद को लेकर बुधवार को अहम बैठक होगी। आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी को सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का जिम्मा सौंपा है। चंद्रशेखर खरे विभाग के निदेशक हैं।
ऐसे में ये दोनों अधिकारी बुधवार को पीके दास के दफ्तर में ही बैठक करेंगे और उनसे ई-खरीद को लेकर फीडबैक लेंगे ताकि इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। 14 अप्रैल, 2016 से 31 जनवरी, 2021 तक राज्य की 81 अनाज मंडियों में 1646.36 लाख टन फसलों की ई-खरीद हुई। कुल 44 हजार 510 करोड़ रुपये कीमत की इस अवधि में ई-खरीद हुई है। ई-खरीद को लेकर सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया हुआ है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसल को देश के किसी भी व्यापारी या ट्रेडर को बेच सकते हैं।