फरीदाबाद, 8 फरवरी (हप्र)
वायु प्रदूषण ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दूषित हवा में सांस लेने से लोगों के फेफड़े फूलने लगे हैं, खासकर अस्थमा रोगियों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को बल्लभगढ़ वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 दर्ज किया गया, जो रविवार की तुलना में 61 अंक अधिक है। यह प्रदूषण की खतरनाक श्रेणी में आता है। जिले में पिछले दो दिनों से हवा चल रही थी। इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी जा रही थी। रविवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 216 और बल्लभगढ़ क्षेत्र का एक्यूआई 214 दर्ज किया गया था।
सोमवार को हवा की रफ्तार थम गई। तीन किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के कारण प्रदूषित कण वातावरण में एक जगह एकत्रित होने लगे। इससे एक्यूआई में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी सूची के अनुसार सोमवार को बल्लभगढ़ का एक्यूआई 275 दर्ज किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी स्मिता कनोडिया ने बताया कि हवा की रफ्तार थमने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है।