उचाना/जींद, 12 मार्च (हप्र)
उचाना कस्बे में सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग तो बन गई है, लेकिन यहां पर रिक्त पदों के चलते यहां आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित एक्सरे, रात्रि में चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। शनिवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को गांव सफा खेड़ी, खेड़ी मंसानिया, अलीपुरा, काब्रच्छा, सेढ़ा माजरा, सुदकैन, पालवां, डूमरखां कलां, करसिंधु के निवर्तमान सरपंचों ने मांगपत्र सौंपा। इसमें बताया गया कि पिछले तीन साल से एसएमओ के दोनों पद रिक्त हैं, जिसके चलते कर्मचारियों को वेतन अदायगी व लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। सिविल अस्पताल में सिर्फ एक ही चिकित्सक कार्यरत है, जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। 10 से 12 साल से नियमित महिला चिकित्सक नहीं हैं, जिसके कारण सामान्य जच्चा-बच्चा के मरीजों को भी जींद जाना पड़ता है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उचाना के सिविल अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।