फरीदाबाद, 22 जून (हप्र)
साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर दो लोगों के खाते से 2.20 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड बंद होने का झासा दिया था, वहीं दूसरे को क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट का। पुलिस ने दोनों पीडि़तों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, गांव कौराली निवासी सुनील ने पुलिस को बताया कि 29 नवंबर को उनके पास एक काल आई थी। काल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताया था। उसने उनके दोनों क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने की बात कही। उन्हें बताया गया कि उनको नया कार्ड जारी किया जाएगा। जिसके लिए ठग ने प्रोसेस पूरा करने को कहा। सुनील को ओटीपी भेजा गया। उन्होंने वो ओटीपी काल करने वाले को बता दिया। जिसके बाद उनके दो क्रेडिट कार्ड से 1.25 लाख रुपये निकाल लिए गए। सुनील को जब इसका पता लगा तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। करीब सात महीने जांच के बाद पुलिस ने शिकायत सही पाई और मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरी ओर, सेक्टर-39 चार्मवुड विलेज निवासी गोविंदा प्रसाद झंवर ने पुलिस को बताया कि 17 अप्रैल को उनके पास एक काल आई। काल करने वाले खुद को निजी बैंक का कर्मी बताया। उन्हें बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड पर काफी ज्यादा रिवार्ड प्वाइंट हैं जिन्हें वो इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्वाइंट उनकी कार्ड लिमिट में जुड़ जाएंगे। इसके बाद पीडि़त को लिंक भेज कर उसे भरने के लिए कहा गया। उनसे ओटीपी भी भरवाया गया। ओटीपी भरते ही पीडि़त के क्रेडिट कार्ड से 1.95 लाख रुपये निकल गए पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन शातिर ठगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।