अम्बाला शहर, 17 जून (हप्र)
आम आदमी पार्टी हरियाणा में स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज के आगामी चुनाव पार्टी सिम्बल पर लड़ेगी तथा पूरे हरियाणा में अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगल राज है, कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है। महिलाएं असुरक्षित, किसान नाराज, युवक बेरोजगार, व्यापारी परेशान हैं किंतु महंगाई अपार है।
पार्टी की नेता रीना सिंगला ने बताया कि पार्टी सह प्रभारी हरियाणा डॉ. सुशील गुप्ता संगठन निर्माण के लिए अम्बाला शहर आए थे। इस दौरान कई लोगों ने पार्टी का दामन थामा। आगामी चुनाव पर चर्चा हुई। डॉ. गुप्ता ने कहा कि इस बार पंचायती राज चुनावों में जहां पार्टी सरपंचों, ब्लॉक समिति तथा जिला परिषद के लिए उम्मीदवार उतारेगी, वहीं स्थानीय निकाय चुनावों में हरियाणा की सभी नगरपालिकाओं एवं नगर परिषदों के पार्षद पद के उम्मीदवारों के साथ-साथ जनता द्वारा सीधे चुने जाने वाले चेयरमैन एवं अध्यक्षों के लिए भी उम्मीदवार खड़े करेगी। इस मौके पर पार्टी नेता बीके कौशिक, सुखबीर चहल, प्रिया शर्मा, संध्या चौधरी, कुशल कटोच सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।