मुंबई, 8 फरवरी (एजेंसी)
शेयर बाजारों में छठे कारोबारी सत्रों में भी तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 617 अंक उछलकर पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस , आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से बाजार में तेजी को बल मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकार्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही।