कैथल, 7 फरवरी (हप्र)
इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की संस्थापिका स्व. ओमप्रभा जैन के 91वें जन्म दिवस के अवसर पर महाविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्यातिथि के रूप में कालेज के संस्थापक सदस्य मोहन बहादुर खुरानिया ने शिरकत की तथा गैस्ट आफ ऑनर के रूप में योगेश बहादुर खुरानिया, आईपीएस मौजूद रहे। सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने स्व. ओमप्रभा जैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात यजमान के रूप में उपस्थित गैस्ट आफ ऑनर योगेश बहादुर खुरानिया, महिला महाविद्यालय समिति के सह सचिव नरसी मित्तल व कार्यवाहक प्राचार्या आरती गर्ग ने गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हवन यज्ञ में आहूतियां डाली। संगीत विभाग की छात्राओं ने सुंदर चौपाइयों व समूह गीत की सुंदर प्रस्तुतियां दी। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया, उप-प्रधान सुभाष शर्मा, कोषाध्यक्ष बाल किशन लाटका, राम सरूप गुप्ता, सतीश चावला, अंकित खुरानिया व पुनीत गुप्ता, प्रो. सीमा सुनेजा, मोनिका गुगलानी, सुरभि, प्रियंका बिंदलिश, हूमलता, दीपा, आरती चावला, नीरू भी उपस्थित रहे।