कुरुक्षेत्र, 7 फरवरी (हप्र/एस)
नेशनल आईएमए व हरियाणा स्टेट आईएमए के आह्वान पर आईएमए कुरुक्षेत्र ब्रांच ने रविवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम के सामने भूख हड़ताल करके मिक्सोपैथी पर सरकार की नीतियों का विरोध किया इस अवसर पर आई एम ए मिशन पिंक हेल्थ तथा आईएमए के वूमेन डॉक्टर्स विंग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कुरुक्षेत्र आईएमए प्रेजिडेंट डॉक्टर नरेंद्र परूथी ने बताया कि सेंट्रल काउंसलिंग ऑफ इंडिया मेडिसन की नोटिफिकेशन द्वारा इस पद्धति के चिकित्सकों द्वारा 58 प्रकार की सर्जरी करने की स्वीकृति देना नीति आयोग द्वारा चार कमेटियों का गठन करके अधिकारिक तौर पर हर प्रकार की चिकित्सा प्रणालियों को एकत्रित करने की योजना का आई एम ए विरोध करती है। आईएमए की डॉ. गीता गोयल का कहना है की इस तरह की पॉलिसी का नुकसान सिर्फ आमजन को ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी होगा। आईएमए इन योजनाओं का पुरजोर विरोध करती है और इस संबंध में शांतिपूर्ण भूख हड़ताल करके अपना विरोध प्रकट किया है। इसी संबंध में कुछ दिन पहले भी कैंडल मार्च करके आईएमए कुरुक्षेत्र ब्रांच ने शांतिपूर्वक ढंग से अपना रोष प्रकट किया था| इस अवसर पर डाॅ. सुतेन्द्र गौड़, डाॅ. एनसी मुरेजा, डाॅ. सन्ध्या मित्तल, डाॅ. स्नेहा पारिक, डाॅ. विनित गुप्ता, डाॅ. प्रदीप कुमार, डाॅ. संदीप कोठारी, डाॅ. जगमेन्द्र सिंह, डाॅ. गीता गोयल, डाॅ. अनिल अग्रवाल, डाॅ. नीलिमा अग्रवाल, डाॅ. एसके अग्रवाल, डाॅ. एनके झांब तथा डाॅ. सुभाष चैहान आदि उपस्थित थे।
डाक्टरों ने हंगर स्ट्राइक कर जताया विरोध
सिरसा (निस) : आईएमए के आह्वान पर डॉक्टरों ने मिक्सोपैथी के विरोध में आज भूख हड़ताल की। आईएमए के उप प्रधान डॉ. आशीष खुराना के नेतृत्व में आज सांगवान चौक पर शर्मा पेट्रोल पंप के समीप डॉक्टर्स एकत्रित हुए और भूख हड़ताल शुरू की। इस सिलसिले में उप प्रधान डॉ. आशीष खुराना, पूर्व प्रधान डॉ. अशोक पारिक व पीपीए चेयरमैन डॉ. अमित वासिल ने बताया कि इस भूख हड़ताल में डॉ. संतोष अग्रवाल, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. योगेश सांगवान, डॉ. आरएम अरोडा, डॉ. सुदीप मुंजाल, डॉ. आशीष अरोडा, डॉ. अभिषेक खुराना, डॉ. अनीता अरोडा, डॉ. सनिग्धा खुराना, डॉ. एनजी खुराना, डॉ. मनमोहन तलवाड़, डॉ. विमला तलवाड़, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. तुषार गोयल, डॉ.अमित वासिल, डॉ. रमेश डूडी, डॉ. रोहित ग्रोवर, डॉ. रचना सांगवान शामिल थे। आईएमए डॉक्टरों का कहना है कि आयुर्वेद के चिकित्सकों को सर्जरी को मंजूरी देना गलत है। आज 20 से 25 डॉक्टर सिरसा में भूख हड़ताल पर साथ है। 9 फरवरी को कैंडल मार्च निकालेंगे व 10 फरवरी को एक बार फिर भूख हड़ताल करेंगे।