चंडीगढ़, 16 जून (ट्रिन्यू)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि ‘ई-व्हीकल’ निर्माण के क्षेत्र में हरियाणा देश में अग्रणी बने। इसके लिए एक विशेष क्लस्टर बनाने पर विचार किया जा रहा है। वे बुधवार को चंडीगढ़ में ‘ई-व्हीकल पॉलिसी’ गठन को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। मारुति सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ‘ई-व्हीकल पॉलिसी’ को लेकर अपने सुझाव दिए।
दुष्यंत ने कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को राज्य सरकार की प्रस्तावित ‘ई-व्हीकल पॉलिसी’ के लिए अहम बताया। उन्होंने कहा कि पॉलिसी को अंतिम रूप देते वक्त उक्त सुझावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। राज्य सरकार का विचार है कि प्रदेश के सरकारी विभागों में अधिक से अधिक ‘ई-व्हीकल्स’ का प्रयोग किया जाए। चंडीगढ़, पंचकूला, गुरुग्राम व फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ अन्य शहरों में भी बड़े व छोटे सचिवालयों में ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएं। बागवानी जैसे क्षेत्र में भी ई-ट्रैक्टर का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी।