कैथल, 7 फरवरी (हप्र)
हाबड़ी गांव के पास गत् 28 जनवरी को मिले अधेड़ बाबा की हत्या की गुत्थी को सीआईए टू पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में गांव जांबा के पूर्व सैनिक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस ने बताया कि तीनों ने शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में बाबा की हत्या की थी। मृतक की पहचान कैथल के खुराना रोड शोरा कोठी निवासी सुरेश कुमार उर्फ बाबा संगमपुरी (50) के रूप में हुई थी, जो 12 साल पहले पत्नी के घर से चले जाने के बाद ‘बाबा’ बन गया था। उसके 2 बेटे भी हैं। बाबा बनने के बाद वह अलग-अलग मंदिरों में रहता था। एक माह से गांव जांबा स्थित मंदिर में रह रहा था। बाबा को शराब पीने की लत थी। घटना के दिन भी गांव के 4 व्यक्तियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था, इस दौरान झगड़ा होने पर उक्त व्यक्तियों ने बाबा की हत्या कर दी।
पुलिस ने हाबड़ी निवासी गुरप्रीत सिंह नंबरदार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में जांबा निवासी नफे सिंह, महेंद्र सिंह और वेदपाल को गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी राजेश अभी फरार चल रहा है।