गुरुग्राम, 20 जून (हप्र/निस)
सेना में ‘अग्निपथ’ योजना पर भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा ने मोर्चा संभाला है। संगठन की ओर से ‘अग्निपथ’ में वास्तविक पहलू से युवाओं को अवगत करवाने की जिम्मेदारी पूर्व सैनिक मोर्चा, युवा मोर्चा और मीडिया विंग की लगाई गई है। दावा किया जा रहा है कि इससे युवाओं का भ्रम दूर होगा और वे इस योजना के लाभों के बारे में सही समझ पाएंगे।
यहां एक बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, राज्यसभा सांसद रिटायर्ड लेफ्टीनेंट जनरल डीपी वत्स, भूतपूर्व सैनिक मोर्चा के प्रदेश संयोजक कर्नल राजेंद्र सुहाग समेत कई नेताओं ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष ने उपरोक्त मोर्चों व सेल के नेताओं का आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर युवाओं में फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए सामने आएं। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही सोशल मीडिया विंग को इसके विस्तार से प्रचार की जिम्मेदारी का कार्य भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भ्रमित करने वाले विपक्षी दलों और आंदोलन के नाम पर देश की संपत्ति को जलाने की साजिश रचने वाली ताकतों से युवाओं को सजग करते हुए भाजपा को जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। बैठक में राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि दुनियाभर के अग्रणी देशों द्वारा अपनाई जा रही डिजिटल युद्ध प्रणाली को देखते हुए भारत को भी अपनी सेना को आधुनिक तकनीक से लैस करना, दुश्मन के इरादों को भांपते हुए आक्रमण का त्वरित व ठोस जवाबी कार्रवाई के लिए युवा फौज समय की बड़ी जरूरत है। भारत सरकार के मार्गदर्शन में तीनों सेनाओं ने काफी सोच समझकर अग्निपथ योजना तैयार की है। राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े विषय पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को चार साल बाद रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। सेना अपने पूर्व सैनिकों को अपने सैन्य परिवार का अभिन्न अंग मानती है। भूतपूर्व सैनिक मोर्चा के प्रदेश संयोजक कर्नल राजेंद्र सुहाग ने कहा कि रोहतक व झज्जर के डीसी शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारी हैं। अनेक आईएएस, आईपीएस, एचसीएस सहित अन्य सरकारी सेवाओं व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बड़े -बड़े पदों पर आसीन है। अब युवाओं को शार्ट सर्विस कमीशन की तरह ही अग्निवीर बनने का अवसर मिला है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, पवन सैनी, मोहनलाल बडोली, सुबेदार मेजर सुरेश कुमार कर्नल सतपाल राघव, प्रदेश मीडिया प्रमुख संजय शर्मा व सहप्रमुख शमशेर खरक भी मौजूद रहे।