कैथल, 10 मार्च (हप्र)
जलभराव व गुलाबी सूंडी से कपास की खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना व जिला अध्यक्ष महावीर चहल नरड़ के नेतृत्व सैकड़ों किसानों ने उपायुक्त प्रदीप दहिया को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने कहा कि राजौंद ब्लाक व कलायत में सैकड़ों किसानों की कपास की फसल गुलाबी सूंडी व जलभराव के कारण हो गई थी, जिसके मुआवजे की मांग को लेकर किसान दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं। भाकियू सरकार से मांग करती है कि किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाये। अगर जल्द ही किसानों को मुआवजे का ऐलान नहीं किया तो भाकियू पीड़ित किसानों को लेकर सड़क पर उतरेगी। किसानों ने कहा कि कैथल सब्जी मंडी में जो किसान भवन, किसानों के आराम करने व खाना खाने के लिए बना हुआ है, उस पर प्रशासन ने ताला लगाया हुआ है।
पिछले दिनों भाकियू के नेताओं के साथ मिलकर किसानों ने सब्जी मंडी में प्रदर्शन किया था, तब मार्केट कमेटी सचिव ने दो दिनों में ताला खोलने का आश्वासन दिया था, मगर आज तक कोई कारवाई नहीं की गई। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही किसान भवन का ताला नहीं खोला गया तो भाकियू किसान भवन का ताला तोड़कर खुद खोल लेगी।
विक्रम कसाना ने कहा कि किसान आंदोलन की मांगों को लेकर सीआईडी चीफ को पत्र लिखा है कि सरकार किसान आंदोलन में हुए समझौते को पूर्णतया लागू करे। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र मागो माजरी, भाना राम सेगा, खुशी राम शेरगढ़, भीम खनौदा, सोनू बड़सीकरी, मनोज गुलियाणा, रमेश मटौर, सोनू सजूमा, जोगिंदर कैलरम, विक्रम दुसैन, बिंदर सिरटा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।