गुरुग्राम, 15 जून (हप्र)
बस के ब्रेक फेल हो जाने पर रोडवेज के एक चालक ने बिना हौसला खोये बस में सवार लोगों समेत अनेक राहगीरों की जान बचा ली। हालांकि इस हादसे में 6 लोग मामूली रूप से घायल हो गए तथा बस की टक्कर से एक यूनिपोल टूट गया।
फरीदाबाद डिपो की एक बस को लेकर चालक हरवीर गुरुग्राम बस अड्डे से फरीदाबाद के लिए निकला था। महरौली रोड पर चढ़ने के कुछ ही देर बाद बस चालक को आभास हो गया कि बस के ब्रेक फेल हो गए। उस समय बस में 25 से ज्यादा सवारियां थी। इस पर हरवीर ने परिचालक के माध्यम से सभी सवारियों को संभलकर बैठने और अपनी सीट को कसकर पकड़ने के लिए सूचित कर दिया। वह बस रोकने का प्रयास करने लगा, लेकिन ये प्रयास कामयाब नहीं हुए। इस बीच बस सुखराली फ्लाईओवर पर भी चढ़ गई। जब फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय बस की गति अचानक बढ़ने लगी तो उसने स्थिति देकर तथा सवारियों को सूचित कर एक यूनिपोल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बाइक सवार 2 लोगों तथा एक थ्री व्हीलर चालक को चोट लगी है। जबकि बस में सवार कुछ सवारियां भी मामूली रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि बाइक चालकों को चोट ज्यादा लगी है। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इस दौरान यूनिपोल भी टूटकर सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा चालक को निशाना बनाने लगे लेकिन बस में सवार लोगों ने जब चालक की सूझबूझ के बारे में बताया तो लोगों ने हरवीर के साहस की प्रशंसा की। हालांकि हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कारणों की जांच शुरू कर दी है।