हिसार, 5 फरवरी (हप्र)
हांसी में राजेश कासनिया, आनंद जाखड़, टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य काग्रेसी नेता हरपाल बूरा के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाट धर्मशाला से अंबेडकर चौक तक शांति मार्च निकाला और धरना दिया।
इस अवसर पर हरपाल बूरा ने कहा कि किसान पिछले 71 दिनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें 100 से अधिक किसान अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि भाजपा की संवेदनहीन सरकार किसानों की मांग मानने की बजाए उन पर देशद्रोह के मुकद्दमें दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों के समर्थन में ब्लाक स्तर 10 फरवरी तक शांति मार्च निकालकर धरना दिया जाएगा। इसके बाद 10 फरवरी से 20 फरवरी तक मुख्यालयों पर शांति मार्च निकला जाएगा व धरने दिए जाएंगे।