दैनिक ट्रिब्यून टीम
चंडीगढ़, 23 मई
हरियाणा में शहरी स्थानीय निकायों-नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों के लिये आज मतदान जारी है। उल्लेखनीय है कि राज्य के 46 शहरों की ‘चौधर’ के लिए चुनावी जंग हो रही है। 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं के चुनावों के लिए आज सुबह से मतदान हो रहा है। जानकारी के अनुसार पिहोवा में अभी तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ। 2 जगह से झड़प की भी सूचना है। राज्य में कुल 18 लाख 30 हजार 208 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। परिषद व पालिकाओं में अध्यक्ष के चुनाव डायरेक्ट होंगे। चुनावों का असर फरीदाबाद को छोड़कर प्रदेश के सभी 21 जिलों पर पड़ेगा।
चरखी दादरी से ‘प्रदीप साहू’
*चाक चौबंद सुरक्षा के बीच चल रहा है निकाय चुनाव, दादरी नगर परिषद के 21 वार्डों में 45 मतदान केंद्रों पर 42 हजार 635 मतदाता वोट डालेंगे
*सुबह 7 बजे से हल्की बूंदाबांदी के बीच मतदान शुरू हुआ, मतदान शुरू होने के 2 घंटे तक मतदाताओं में रूझान कम रहा
*हल्की बारिश बंद होने के बाद ही मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचे, महिला मतदाता भी घूंघट में पहुंची
*नगर परिषद के 21 वार्डों में 45 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं।
कैथल से ‘ललित कुमार’
*कैथल में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने किया मतदान
रोहतक से ‘हरीश भारद्वाज’
*महम नगरपालिका चुनाव में शाम 4.30 बजे तक 69.5% मतदान हो चुका है। महम नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी मीना बाल्मीकि, पूर्व चेयरमैन जगबीर बहमणी (इनकी पत्नी चेयरमैन प्रत्याशी है) व महम बार एसोसिएशन प्रधान प्रदीप कुमार ढाका ने सुबह मतदान किया।
सफीदों से ‘रामकुमार तुसीर’
सफीदों में शाम 5 बजे तक 74 प्रतिशत मतदान होने का समाचार है।